Thursday, 24 November 2011

भव्य मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास

- :- कार्यक्रम -:- 


-:- 30 नवम्बर 2011, बुधवार प्रातः 11.00 बजे यज्ञ (हवन) व शिलापूजन -:- 


-:- 30 नवम्बर 2011, बुधवार रात्रि 8.00 बजे भजन संध्या 
प्रसिद्ध गायक प्रकाश माली द्वारा -:- 


-:- भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह 01 दिसम्बर 2011, गुरूवार, प्रातः 11.00 बजे -:- 

-:- पूजनीय संतों का सान्निध्य -:- 

जन लोकपाल: लोकपाल को लेकर राहुल गांधी से चंद सवाल -

लोकपाल को लेकर राहुल गांधी से चंद सवाल -


1. आप कहते हैं कि लोकपाल को संवैधानिक दर्ज़ा दिया जाएगा. लेकिन संविधान संशोधन के लिए आप संसद में दो तिहाई बहुमत कहाँ से लाओगे? कहीं यह अगले कई साल तक मामले को संसद में लटका कर रखने की चाल तो नहीं?

2. संविधान में संशोधन करके देश में पंचायतें भी बनाई गई है. पूरे देश में पंचायतें आज भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी हैं. हालत ये हैं कि एक ब्लॉक अफसर भी पंचायत के ऊपर हावी रहता है. आइ.ए.एस. अधिकारी के सामने तो पंचायत की कहीं कोई औकात ही नहीं है. देश सख्त लोकपाल कानून चाहता है. संवैधानिक लोकपाल भी देश के आई.ए.एस. अफसरों का गुलाम बनाकर रखा जाएगा या आपके दिमाग में इसके लिए कोई और योजना है?

जन लोकपाल: जेपी के वक्त में लिखी धर्मवीर भारती की एक कविता .....

जेपी के वक्त में लिखी धर्मवीर भारती की एक कविता .... आज के हिन्दुस्तान के नाम

खलक खुदा का, मुलुक बाश्शा का
हुकुम शहर कोतवाल का
हर खासो-आम को आगह किया जाता है
कि खबरदार रहें
और अपने-अपने किवाड़ों को अन्दर से
कुंडी चढा़कर बन्द कर लें
गिरा लें खिड़कियों के परदे
और बच्चों को बाहर सड़क पर न भेजें
क्योंकि  ..........................

Friday, 11 November 2011

Tips To Speed Up Your Computer

Finding ways to speed up your computer is the most important thing you could do as a computer user. This might save your computer from being thrown out the window, or even smashed up with a hammer. This is how far people get pushed when computers don’t do what they want them to do. It is one of those annoying little things that you have to do all the time, maintenance jobs, just to speed up your computer.
When you have a slow computer and you are trying to work on it, you can easily get frustrated to the point of doing something drastic!
Hey but calm down! I have to tell you something truthfully. It’s your fault that your computer is slow because you do not perform computer maintenance on it. It is your responsibility to speed up your computer and make it run at its optimal performance. Don’t go blaming the computer because it is slow, follow these steps below and fix your problem now!