संस्था के उद्धेश्य:-


1. संस्था कम्प्यूटर शिक्षा से वंचित लोगो को कम्प्यूटर साक्षर बनाने में सहयोग करेगी।

2. संस्था महिलाओं एवं दलितों के साथ-साथ अनुसुचित जाति / जनजाति आदि पिछडे़ एवं कमजोर वर्गों में कम्प्यूटर शिक्षा का बढावा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करेगी।

3. संस्था राज्य सरकार/केन्द्र सरकार तथा सरकार के विभिन्न विभागों से सहायता प्राप्त करके कम्प्यूटर शिक्षा को बढावा देने में मदद करेगी।

4. संस्था भारत के समस्त विश्व विद्यालयों से कम्प्यूटर शिक्षा से सम्बधित पाठ्यक्रमों एवं प्रशिक्षणों में प्रवेश एवं इनसे सम्बधित पाठ्यक्रमों एवं प्रशिक्षणों के लिये केन्द्र संचालित करने में सहयोग करेगी।

5. संस्था जन सामान्य के बौधिक, शारिरिक, आध्यात्मिक विकास में सहयोग करने के लिये कार्यशालाओं के आयोजन में सहयोग करेगी।

6. संस्था उपर्युक्त कार्य संचालन हेतु राज्य सरकार, केन्द्र सरकार एवं इनके विभिन्न विभागों द्वारा नियमानुसार चन्दा व अनुदान प्राप्त करना तथा राज्य व केन्द्र सरकारों की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को लागु करने में सहयोग करेगी।

7. संस्था समय-समय पर कम्प्यूटर शिक्षा से सम्बन्धित प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करवाकर जन सामान्य को कम्प्यूटर शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान करने में सहयोग करेगी।

8. संस्था प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करवा कर उन्हें प्रमाण पत्र एवं आवश्यक होने पर सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में पदस्थापन आदि कर एक पेलेसमेंन्ट ऐजन्सी का कार्य करेगी।

1 comment: